मधुबनी: लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग हर घर नल के साथ ही आईएम 2 चापाकल लगाने का काम शुरू कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी डिविजन के 11 प्रखंडों में 93 नया आईएम 2 चापाकल लगाया जाएगा. जबकि झंझारपुर डिविजन के 10 प्रखंडों में 66 चापाकल लगाया जाएगा. मधुबनी डिविजन के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि चापाकल लगाने के लिए पहले आवेदन लिया गया. उसके बाद विभाग के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर जिस जगह पानी को लेकर अधिक समस्या है वहां की सूची बनाकर जिला पदाधिकारी को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. अगस्त महीने में सभी चयनित जगहों पर चापाकल लगाने का काम शुरू किया जाएगा. वहीं झंझारपुर डिविजन के कार्यपालक अभियंता ने रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि झंझारपुर डिविजन के 10 प्रखंडों में 66 चापाकल लगाने की स्वीकृति के लिए जिला पदाधिकारी को सूची भेजा गया है. सभी चयनित जगहों पर चापाकल लगाने का काम अगले महीने से शुरू होगी. मधुबनी डिविजन के सहायक अभियंता ने कहा कि इस बार सभी जगहों पर अधिक गहराई में चापाकल लगाया जाएगा. भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुआ अधिक लेयर तक चापाकल दिया जाएगा. ताकि विशेष परिस्थिति में भी चापाकल से पानी मिल सके. जितने जगहों पर चापाकल लगाया जाएगा सभी जगहों पर चबूतरे के साथ पानी के ठहराव की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि पानी की बर्बादी को भी रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है