Madhubani News. मधुबनी : मधेपुर प्रखंड मे 15 वीं वित्त आयोग द्वारा आवंटित 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत स 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा. इस संबंध में कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने प्रबंध निदेशक बीएमएसआईसीएल को पत्र जारी किया है. ईडी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, कि निर्माण बीएमएसआईसीएल द्वारा किया जाएगा. निर्माण कार्य का व्यय भारत सरकार के 15वीं वित्त आयोग योजना के अतर्गत संबंधित मद में राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराए गए निधि पर भारित होगा. आवश्यकता अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राशि बीएमएसआईसीएल को दिया जाएगा. निर्माण कार्य के निष्पादन के लिए निविदा आमंत्रित करने से पहले बीएमएसआईसीएल अपने सक्षम तकनीकी प्राधिकार द्वारा अंतिम डिजाइन एवं ड्राइंग तथा विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान करेगा. प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के विशिष्टियों एवं मानकों के अनुरूप कार्य करवाया जाएगा. कॉस्ट एव टाइम ओवर रन से बचने के लिए बीएमएसआईसीएल काम को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करेगा. अनुमोदित स्कोप ऑफ़ वर्क के अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति की राशि के दायरे में ही कार्य को पूरा किया जाएगा. उचित औचित्य के बिना सामान्यतः अनुमानित लागत में वृद्धि की अनुमति नहीं दी जाएंगी. कार्य के भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच के बाद नियमानुसार भुगतान की जाएगी. बीएमएसआईसीएल द्वारा कार्य की प्रगति का मासिक प्रतिवेदन एवं हस्तांतरित राशि के व्यय के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र उपसचिव सह प्रभारी आधारभूत संरचना राज्य स्वास्थ्य समिति को समर्पित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है