Madhubani News. मधुबनी. सरकारी पदाधिकारी के संबंध में सोशल मीडिया इंटरनेट पर अवांछनीय व्यक्ति व संगठनों द्वारा की जाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों को बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने गंभीरता से लेते हुए सरकार के सभी प्रधान सचिव एवं सचिव को पत्र भेजा है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि ऐसी सूचनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है कि कुछ व्यक्तियों, संगठनों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से सरकार के मंत्री, सांसद एवं सरकारी पदाधिकारी के संबंध में आपत्तिजनक अभद्र भाषा एवं भ्रांतिपूर्ण टिप्पणियां की जाती है. यह विधि विरुद्ध एवं कानून के प्रतिकूल है. यह साइबर अपराध की श्रेणी में आता है. इस कार्य के लिए ऐसे व्यक्तियों व समूहों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाना चाहिए. विदित हो कि आर्थिक अपराध ईकाई अपराध के साथ-साथ साइबर अपराध की नोडल संस्था है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि इस प्रकृति के मामले संज्ञान में आने पर आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना को विस्तृत सूचना के साथ अवगत कराएं. ताकि ऐसे मामलों में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा संज्ञान लेकर जांच कर संबंधित व्यक्ति व समूह के विरुद्ध विधि अनुकूल प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है