मधुबनी. राजनगर प्रखंड के सिमरी पूर्व वार्ड-8 निवासी अनुपम कुमार माता संगीता देवी का पुत्र अनुराग गौतम ने यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में एआईआर – 1 हासिल किया है. अनुराग गौतम के पिता अनुपम कुमार बोकारो स्टील में अधिकारी हैं. अनुराग ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी बोकारो से प्राप्त किया. उसके बाद आईआईटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र से एमएससी की पढ़ाई की. अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी (आईईएस) परीक्षा में देश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राजनगर प्रखंड ही नही मधुबनी जिला सहित बिहार का नाम रौशन किया है. बचपन से मेधावी छात्र अनुराग गौतम अपने सौम्य स्वभाव से अपने माता पिता का चहेता रहा है. उनके इस सफलता पर सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से लोग अनुराग को बधाई, शुभकामनाएं दे रहे हैं. स्थानीय लोगों में हीरेन्द्र प्रसाद सिंह,कालिका प्रसाद सिंह,कौशलेंद्र प्रसाद सिंह,दिनेश सिंह,अजय सिंह,संजय सिंह,चंदन सिंह,सुरेंद्र सिंह,समरजीत सिंह,इंद्रजीत सिंह,अमरजीत सिंह,भारतेंद्र सिंह एवं डॉक्टर रमेश पासवान सहित कई अन्य लोगों नें अनुराग गौतम को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को जीवन में ऊंचाई प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्यों की दिशा में लगातार प्रयास करने के लिए अनुराग से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए हैं. अपने समर्पण,दृढ़ता और शैक्षणिक प्रतिभा के कारण अनुराग यह प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है