खजौली. प्रखंड ई-किसान भवन के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रमुख एवं जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी से अनुरोध किया. सदस्यों ने कहा कि सभी उर्वरक विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बेचने को निर्देशित करें. बीडीओ लवली कुमारी ने उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर रोकथाम के लिए सभी उर्वरक निरीक्षकों को निर्देश दिया. प्रखंड बीएओ प्राण नाथ ने कहा कि सभी अनुज्ञप्ति धारी उर्वरक विक्रेताओं को अपने अपने दुकान पर सूचना पट्ट पर उपलब्धता, दर निर्धारित निश्चित रूप से अंकित करने का निर्देशित किया गया. आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 20 प्रतिशत आच्छादित धान फसल के लिए सभी उर्वरक विक्रेता के पास यूरिया खाद की उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि सभी उर्वरक विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बेच रहे है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शंम्भूनाथ ठाकुर, राम प्रवेश सिंह, करन सिंह, मौसम कुमार श्रीवास्तव, कृषि समन्यवक विधा सागर सिंह, जयप्रकाश यादव, जयनाथ ज्योति, कृषि सलाहकार केडी सिंह, केदार नाथ मिश्रा, उर्वरक विक्रेता रमेश चौधरी, देवनारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, गौरी शंकर यादव, हरिनारायण यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है