Madhubani News. जयनगर. खेलो इंडिया थीम के तहत 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और फैंस क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच रोमांचक और दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया. इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना और जवानों व स्थानीय समुदाय के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना था. मैच की शुरुआत एसएसबी द्वारा टॉस जीतकर की गई. जहां एसएसबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने अच्छी शुरुआत की और चुनौतीपूर्ण पारी खेलते हुए 174 रनों पर ऑल आउट हो गई. उनकी ओर से सुभम सिंह ने शानदार 53 रन बनाए. जबकि फैंस क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. फैंस क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला किया. लेकिन एसएसबी की टीम की अनुशासित गेंदबाजी और फील्डिंग ने उन्हें रन बनाने में मुश्किलें कर दी. फैंस क्रिकेट क्लब ने 06 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. उनकी ओर से नरेश कुमार ने शानदार 60 रन की पारी खेली. मैच के मेन ऑफ द मैच भी रहे. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया. जिसमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिए गए. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट श्री विवेक ओझा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “खेलो इंडिया पहल के तहत इस तरह के कार्यक्रम खेल को बढ़ावा देने और जवानों व समाज के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने का एक बेहतरीन माध्यम हैं. भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को समर्थन देते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है