Madhubani News. मधुबनी. जिले में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के चुनाव को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 नवंबर से शुरू होगा. जो 14 नवम्बर तक चलेगा. प्रशिक्षण को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम वाटसन हाई स्कूल मधुबनी में आयोजित होगा. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कोषांग सहित सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तृत समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. विदित हो कि जिले के 182 पैक्स में पांच चरणों में चुनाव होगा. किस प्रखंड में कितने बूथों पर होगा चुनाव सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सभी कोषांग को सक्रिय कर दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण में 26 नवंबर को रहिका प्रखंड में 7 बूथ पर चुनाव होगा. जबकि पंडौल में 31 बूथों पर, राजनगर में 38, बाबूबरही में 17 बूथ पर चुनाव होगा. द्वितीय चरण में 27 नवंबर को झंझारपुर में 12 बूथों पर चुनाव होगा. जबकि लखनौर में 39, मधेपुर में 25, अंधराठाढ़ी में 32 व बिस्फी में 49 बूथों पर चुनाव होगा. तृतीय चरण में 29 नवंबर को खुटौना में 36 बूथों पर चुनाव होगा. जबकि लौकही में 40, फुलपरास में 22 व माधवपुर में 35 बूथों पर चुनाव होगा. चतुर्थ चरण में 1 दिसंबर 24 को खजौली में 15 बूथों पर चुनाव होगा. कलुआही में 26, लदनियां में 49, बासोपट्टी में 45, जयनगर में 31 बूथों पर चुनाव होगा. अंतिम चरण का चुनाव 3 दिसंबर को होगा उस दिन बासोपट्टी के 74 बूथ पर मतदाता वोट डालेंगे. हरलाखी में 43 व घोघडीहा में 16 बूथ पर चुनाव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है