Madhubani News. मधुबनी. शहर में तीन हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा रहे हैं. विभागीय कर्मी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन उपभोक्ता बहाना बनाकर स्मार्ट मीटर लगाने से परहेज कर रहे हैं. वैसे उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर नहीं लगा रहे व समय से बिजली का बिल का भुगतान नहीं कर रहे उनकी बिजली दीपावली में काट दी जाएगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 32 हजार है. जिसमें से 29 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा दी गयी है. तीन हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट नहीं लगा है. जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर नहीं लगा है वे पिछले एक साल से बिजली बिल भी जमा नहीं कर रहे हैं. इन उपभोक्ता को विभाग द्वारा डिमांड की कॉपी भेज दी गयी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बकायेदार उपभोक्ता की लाइन काटने के लिए शहर के कनीय अभियंता को सूची उपलब्ध करा दी गयी है. अगर उपभोक्ता अक्टूबर महीने की 28 तारीख तक बकाया जमा नहीं करेंगे तो दीपावली के अवसर पर उनकी लाइन काट दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हर हाल में सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना ही पड़ेगा. कारण नये साल से शहर के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल तैयार नहीं किया जाएगा. विदित हो कि तीन हजार उपभोक्ताओं के यहां विभाग का दो करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया है. दिसंबर महीने तक सभी उपभोक्ताओं का बिल शून्य करने का निर्देश पावर कंपनी ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है