Crime News. फुलपरास. थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में रविवार की सुबह तालाब में स्नान के दौरान चार बच्ची डूब गई. जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान लक्ष्मण मंडल की पुत्री रानी कुमारी (9) के रूप में हुई है. हालांकि तीन बच्ची को ग्रामीणों ने तालाब से निकाल कर बचा लिया. इस हादसे में पवन मंडल की 8 वर्षीय पुत्री बुनीता कुमारी, ललित मंडल की 9 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी व सुनील मंडल की पुत्री निधि कुमारी को ग्रामीणों ने तालाब से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. ग्रामीणों ने तीनों बच्ची का पेट दबाकर मुंह से पानी निकाला. तब जाकर तीनों बच्ची होश में आयी. वहीं एक बच्ची रानी कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्ची के परिजनों रोते-बिलखते उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रानी को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्ची रविवार होने के कारण एक साथ गांव के ब्रह्मबाबा स्थान स्थित तालाब में स्नान करने गई थी. चारों बच्ची तालाब में स्नान करने लगी. इसी क्रम में सभी बच्ची गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. जिसे तालाब के भिंडे पर खड़े एक व्यक्ति ने देखा तो शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचकर तालाब से तीन बच्ची को बाहर निकाला. एक बच्ची गहरे पानी में चली गयी थी. ग्रामीणों ने उसे तालाब के बीच पानी में खोज रहे थे. लेकिन बच्ची डूबकर किनारे लगा गयी थी. पानी में देर से मिलने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर हाल बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है