14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News विशेष भूमि सर्वेक्षण में वंशावली को ले दी गई जानकारी

प्रखंड क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. भूमि सर्वेक्षण को लेकर वंशावली बनाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ग्राम कचहरी पहुंच रहे हैं.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. भूमि सर्वेक्षण को लेकर वंशावली बनाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ग्राम कचहरी पहुंच रहे हैं. वहीं शनिवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्ती के संदर्भ में प्रखंड क्षेत्र के घेपुरा, ऐराजी उसौथू, जफरा, ऐराजी परसौनी में शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आतिफ रहमान, कानूनगो रोशन कुमार पासवान, अमीन सुमन कुमार ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर कई अहम जानकारी लोगों को दी. कहा कि यह अभियान सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में से एक है. इसे सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद जमीन विवाद मामले में समाप्त होने के आसार अधिक हो जाएगा. 57 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त का कार्य की जा रही है. इसे कई चरणों में संपन्न किए जाएंगे. कहा कि खतियान में दर्ज नाम के आधार पर ही वंशावली बनाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसे में वंशावली सही व ईमानदारी से बनाना आवश्यक है. किश्तवाड़ व खानापूरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थित होना होगा. रैयत को जमीन की मेड को ठीक-ठाक करके उसे सीमांकित कर लेना चाहिए. विवरण में चौहद्दी के साथ खाता खेसरा भरकर शिविर में जमा करना आवश्यक है. घोषणा पत्र 2 को विभागीय साइड पर अपलोड भी किया जा सकता है. कोर्ट में लंबित मामले वाले जमीन को सीडब्लूजेसी, टाइटल सूट दर्शाकर आगे बढ़ा जाएगा. 3 सितंबर तक शिविर का आयोजन की जाएगी. इसके बाद पंचायत सरकार भवन नुरचक में शिविर लगाकर कार्य संपन्न किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें