मधुबनी.
देवघर में आयोजित 22 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में डॉ. जीके गिरि को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए डा. जीके गिरि को मिथिला विभूति एवं मिथिला रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. उन्हें दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने सम्मानित किया. डॉ. जीके गिरि ने बताया कि यह सम्मान समस्त मिथिलावासी का सम्मान है. उन्होंने बताया कि जब तक मिथिला एवं देश में हरेक गरीब परिवार को उत्तम स्वास्थ्य एवं चेहरे पर मुस्कान न लौट जाए तब तक यह सम्मान मेरे लिए वास्तविक सम्मान नहीं होगा. उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वस्थ मिथिला स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत शीघ्र शुरू करने की बात कही. उन्हें सम्मानित किये जाने पर मिथिला के लोगों में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है