Madhubani News. मधुबनी. रेलवे ने पर्व त्योहार एवं लगन के बाद परदेश से घर आने एवं जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन की सौगात जिला वासियों को दी है. विडंबना यह है कि सभी स्पेशल ट्रेन तय समय से घंटों विलंब से चल रही है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 घंटे विलंब से चलने की सूचना है. विलंब का आलम यह है, कि जयनगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो बीते शनिवार की रात 2:,30 बजे दिल्ली के लिए खुलने वाली थी. मिली जानकारी अनुसार रविवार वह ट्रेन शाम 4 बजे दरभंगा पहुंची. जयनगर पहुंचने के बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं जयनगर सियालदह स्पेशल ट्रेन दो घंटे बिलंब से खुली. ठंड के इस मौसम में स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. ऐसे में रेलवे की स्पेशल ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है