Crime News. मधुबनी . उत्पाद पुलिस को देखकर भागने के दौरान तस्कर गिर कर घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये भर्ती किया गया. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी शत्रुध्न सदाय (26 वर्ष) के रुप में हुई है. घटना खजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप खजौली जाने वाली सड़क पर का है. उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर के अनुसार उत्पाद विभाग का एएसआई प्रिंस कुमार के नेतृत्व में धावादल जिला मुख्यालय से खजौली की ओर जा रहा था. इसी दौरान लक्ष्मीपुर के समीप विपरीत दिशा से एक बाइक पर युवक एक बोरी समान लेकर आ रहा था. बाइक सवार उत्पाद विभाग की पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा. भागने के क्रम में संतुलन खोने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे युवक गिरकर झाड़ी में चला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उत्पाद पुलिस तत्काल इलाज के लिए कलुआही पीएचसी में भर्ती कराया . वहां युवक की हालत को गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक पर लदी बोरा में दो कार्टन शराब बरामद की गई. तीन थानों की पुलिस पहुंची अस्पताल घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सतेंंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पर राजनगर थानाध्यक्ष सचीन कुमार व पंडौल प्रभारी थानाध्यक्ष भी मृतक के परिजन को लेकर पहुंची. पुलिस के कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के सूचना पर मृतक की पत्नी , मां व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव को देखते ही चीख पुकार मच गई. मृतक के परिजन रो रो कर विलाप करने लगी. बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन भाई में सबसे छोटा था. उसका करीब तीन चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसका कोई संतान नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है