31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : मां श्यामा न्यास समिति ने मंत्री संजय सरावगी का किया अभिनंदन

राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी का रविवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति ने अभिनंदन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दरभंगा. राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी का रविवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति ने अभिनंदन किया. मां की चुनरी, पाग, अंगवस्त्र, मिथिला पेंटिंग सहित मां श्यामा के चित्र से मंत्री को अभिनंदित किया गया. बता दें कि संजय सरावगी न्यास समिति के संरक्षक भी हैं. समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने कहा कि न्यास समिति के संरक्षक का सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने मंत्री के स्वर्णिम कार्यकाल की कामना की. समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा ने श्यामा नवाह यज्ञ को राजकीय दर्जा दिलाये जाने की मांग मंत्री से की. अहिल्या-गौतम महोत्सव में मंत्री के सहयोग को याद किया. सुनील शर्मा ने कहा कि लगातार पांच बार से विधायक संजय सरावगी के मंत्री बनने का हमलोगों को इंतजार था. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि कैबिनेट में जगह देकर मुख्यमंत्री ने मिथिला के लोगों को सम्मान दिया है. अपने विभाग में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का सिद्धांत अपनाने सहित आमजन की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिये एक नया मेकेनिज्म जल्द लाने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत जयंत कुमार झा, आदित्य कुमार झा के वैदिक मंगलाचरण से हुआ. संचालन डॉ जयशंकर झा व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी कोषाध्यक्ष सह बीडीओ डॉ रवि रंजन ने किया. मौके पर न्यास की सदस्य मधुबाला सिन्हा, डॉ संतोष पासवान, वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा, सिद्धू मल, डॉ रमेश झा, जितेंद्र सिंह, डॉ अंजू अग्रवाल, विनोदानंद झा, राकेश झा, जयप्रकाश झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels