बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के नवटोल घोड़बंकी गांव के समीप खेत से 43 वर्षीय एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. बीते दो दिनों से महिला गुम थी. पुलिस गुम हुई महिला की खोजबीन के लिए जिले में विभिन्न जगहों पर भी सूचना प्रसारित किया था. बीते रविवार की रात ग्रामीणों ने खेत में शव होने की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद खेत में स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. इसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मृत महिला की पहचान कर लिया. गुम हुई महिला की पहचान घोड़बंकी नवटोल निवासी मुकेश सहनी की पत्नी वीणा देवी 43 वर्ष के रूप में किया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई मुन्ना कुमार, प्रिया कुमारी, अशरफ अली, मधु कुमार सिंह, उमेश सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया. पुलिस एफएसएल टीम के अधिकारी को भी बुलाकर देर रात करीब एक बजे तक जांच पड़ताल किया. लेकिन घटना का खुलासा नहीं हुआ था. पुलिस तकनीकी सेल एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. बताते चलें कि बीते 18 दिसंबर के देर शाम से ही महिला घर से गायब थी. जिसके बाद परिजन महिला की खोजबीन कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस कई बार मृतक वीणा देवी के घर पर भी पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मृतक वीणा देवी की एक बेटी और दो बेटा हैं. पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतक महिला का पति परदेश में रहकर मजदूरी करता है. परिजनों ने महिला के पति को भी घटना की जानकारी दी है. महिला के पति गांव वापस लौट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है