13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Murder For Mango: मधुबनी में कुदाल से काट दी मां बेटे की गर्दन, आम को लेकर हुआ था विवाद

Murder For Mango: मधुबनी में आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में कुदाल से काटकर एक मां-बेटे की हत्या कर दी गई. घटना जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको पंचायत स्थित झौआ गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Murder For Mango: झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के झौआ गांव में मां बेटे की दिल दहलाने वाली हत्या से ग्रामीण शोकाकुल हैं. आम के फल तोड़े जाने के विवाद को लेकर हुई हत्या से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. इस घटना से हर किसी की आंखें नम हैं. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, हैरत में रह गये. घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आसपास के इलाके के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजन को सांत्वना देते दिखे.

निशा के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

घर एकमात्र बची हुई विजय की बहन निशा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें सरोज यादव, सुन्नर यादव व रेबनी देवी को आरोपित किया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सुन्नर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की नीयत से ही आये थे गुजरात से

जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है, आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी सुन्नर यादव व सरोज यादव गुजरात से मन बना कर ही आये थे कि इस घटना को अंजाम देना है. अन्यथा एक मामलूी आम के लिये इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना लोगों के समझ से परे हैं. आम तोड़ लिये जाने का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि एक साथ दो लोगों की हत्या कर देने से ग्रामीण सन्न हैं. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं.

आपसी बंटवारे में विजय के हिस्से में था पेड़

ग्रामीणों ने कहा कि मृतक विजय यादव के पिता तीन भाई चौठी यादव, मुनर यादव व सुंदर यादव हैं. कुछ दिन पूर्व तीनों भाई में जमीन व अन्य जायदाद का बंटवारा हुआ. जिसमें कुछ पेड़ आपस की जमीन में पड़ गई. आम का पौधा सुंदर यादव के बंटवारे की जमीन में पड़ गई. पर पौधा को विजय यादव के हिस्से में दिया गया. वहीं जलेबी व अन्य कुछ पेड़ मुन्नर यादव की हिस्से की जमीन में आ गई. चार-पांच दिन पूर्व चौठी यादव की मदद से विजय यादव आम के पेड़ से आम का फल तोड़ लिया. जिसकी सूचना सुंदर यादव व सरोज यादव को रेबनी देवी से हुई.

गुस्सा इस कदर बढ़ा कि कर दी हत्या

इस बात की जानकारी जैसे ही गुजरात में रह रहे पिता पुत्र को मिली उन्हें नागवार गुजरी. दोनों ट्रेन पकड़ कर गांव बीती रात पहुंच गये. बुधवार की सुबह सरोज यादव ने पिता व मां के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई विजय को घर से बाहर बुलाकर नाराजगी जताते झगड़ा करने लगा. गुस्सा इस कदर बढ़ा कि बगल में रखे कुदाल से विजय के सिर पर वार कर दिया. विजय की मां सोनी देवी बचाने आयी, तो उस पर भी कुदाल से वार कर दिया. जिसमें विजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, सोनी देवी की मौत अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में हो गई.

विजय के पिता व भाई गये थे मजदूरी करने परदेश

मृतक विजय का पिता मुनर यादव दस दिन पूर्व ही पंजाब मजदूरी के लिए गये हुए थे. घटना की सूचना पर वे दोनों गांव के लिए ट्रेन पकड़ लिये हैं. वहीं, विजय का भाई अजय यादव दिल्ली में रहता है. वो भी दिल्ली से ट्रेन पकड़ गांव के लिए रवाना हो गया है. इधर, घर पर विजय की एकमात्र बहन निशा कुमारी बच गई है. उसका रोते रोते बुरा हाल है. लोग ढांढस बढा रहे हैं.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

जनार का था आयोजन, चूल्हा पर रह गया खीर

भैस के दूध को शुद्धिकरण के लिए विजय के घर बुधवार को जनार का आयोजन होना था. जिसके लिए विजय की मां सोनी देवी चूल्हा पर खीर बना रही थी. जनार कार्यक्रम में कुछ लोगों को खाना भी खिलाने का प्रावधान है. जिस कारण विजय ट्यूशन पढ़ने के लिए भी नहीं गया. विजय 11 वीं क्लास में पढ़ता था. झगड़ा होते देख विजय की मां बाहर निकली थी कि सरोज ने उस पर भी कुदाल से वार कर दिया. जिसकी वजह से खीर चूल्हा पर ही रह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें