मधुबनी . बढ़ते तापमान व बारिश नहीं होने के कारण चापाकल सूखने और नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से जल संकट झेल रहे नगर निगम वार्ड संख्या 18 एवं 19 के सैकडों ग्रामीणों ने गुरुवार को रांटी मधुबनी मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. लोग बीस सड़क पर बांस बल्ला, बाल्टी, डिब्बा, चचरी से आवाजाही को बंद कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रांटी – मधुबनी मुख्य सड़क घंटों वाहनों का आवाजाही वाधित रहा. इसके कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस के एसआई संजय कुमार, डायल 112 के एसआई सुमन कुमार झा एवं ग्रामीण के घंटो मशक्कत के बाद जाम समाप्त किया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 18 रांटी बरैई टोल एवं वार्ड नंबर 19 रांटी ब्रह्मोतरा में जल नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है. लेकिन इस वार्ड में नल से जल की बूंद नहीं टपका है.
तीन साल से झेल रहे हैं समस्या
बरई टोल निवासी सुखराम चौरसिया, वकील यादव, कैलाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, माला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या विगत तीन वर्षों से यहां के लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है. भू-जल स्तर में कमी के कारण चापाकल सूख गया है. लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इसके कारण लोगों के सामने पेयजल समस्या विकराल रुप धारण कर लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि यादव टोली एवं मुसहरी टोल पर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन भी नहीं बिछाया गया है. एक ओर सरकार हर घर नल जल देने की कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी ओर इन ग्रामीणों के लिए जलापूर्ति गंभीर समस्या बन चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में चंदा इकट्ठा कर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति की गई. लेकिन इसके बाद खराब होने के बाद इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन द्वारा जलापूर्ति की समस्या के मद्देनजर नजर कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व वार्ड 16, 17 एवं 21 के लोगों ने बीते रविवार को रांटी पंचवटी चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर घंटों बबाल काटा था. इसके कारण आम लोगों को इस भीषण गर्मी में आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा था. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हम लोग के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की काफी समस्या हो रही है. वहीं भू माफियाओं द्वारा शहर के कइ तालाबों को भरा जा रहा है. इसके कारण मवेशियों को पानी की समस्या हो रही है. ऐसे में जब मनुष्य को ही पानी नहीं मिल रहा, तो मवेशियों को पानी कहां से मिलेगा.
नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ
वार्ड नंबर 16, 17, 18 ,19 एवं 21 में लोगों को नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है. यहां नल जल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिसका खामियाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नल जल का लाभ नहीं मिलने के बाद भी टैंकर से पानी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.
वार्डों में पांच-पांच सबमर्सिबल का मिला था आश्वासन
विदित हो कि 26 फरवरी को निगम बोर्ड की बैठक में तत्काल वार्डों में पांच-पांच सबमर्सिबल लगाने का निर्माण लिया गया था. लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी न तो सबमर्सिबल लगाया गया और ना ही नल जल योजना चालू कराया गया. दिन-ब-दिन पानी का लेयर नीचे जाने के कारण पेयजल की समस्या बढ़ती गई. जिसके कारण वार्ड के लोगों को दूसरे लोगों पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है