साइबर अपराध से बचाव के लिए एसपी ने दिए कई अहम टिप्स मधुबनी . साइबर अपराध को लेकर एसपी सुशील कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई सुझाव दिए हैं. एसपी ने कहा है कि वर्तमान डिजिटल युग में इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है. सबसे पहले लोगों को अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड को गोपनीय रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, अंकों और विशेष प्रतीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही समय-समय पर पासवर्ड बदलना भी जरूरी है. उन्होंने फिशिंग हमलों से बचने की सलाह दी. वहीं अनजान ईमेल, लिंक या संदेशों पर क्लिक करने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यदि कोई बैंक, ई-वॉलेट या सरकारी संस्था के नाम पर जानकारी मांगता है तो उसकी सत्यता की जांच कर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए. सोशल मीडिया से रहे सतर्क एसपी ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें. अनजान व्यक्तियों का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. वहीं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से भी सावधान रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय केवल अधिकृत और सुरक्षित वेबसाइट का ही उपयोग करें. एसपी के अनुसार लोगों के कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनना और बैंकिंग लेनदेन करते समय बड़ी सावधानी बरतना चाहिए. साइबर सुरक्षा के लिए करें तकनीकी उपाय एसपी ने कहा कि सभी डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और फायरवॉल का इस्तेमाल करना चाहिए. डिवाइस और एप को नियमित रूप से अपडेट करें. वहीं एटीएम में पैसा निकासी के समय सतर्क रहने को कहा. एसपी ने कहा कि एटीएम बूथ के अंदर लिखी हुई सलाह को अमल करें. पैसा निकालने के समय एटीएम में बटन दबाते समय की बोर्ड का नंबर छिपा लेने, पैसे निकासी के बाद कैंसिल बटन दबाने का सलाह दी. वहीं पिन अंकित करते समय सीसीटीवी व अन्य लोगों की नजर से बचें. वहीं किसी अनजान व्यक्ति से मदद नही लें. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागारुकता ही सबसे बड़ा हथियार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है