मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अनुमंडल दंडाधिकारियों को चेहल्लुम पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि इस वर्ष चेहल्लुम पर्व आगामी 25 अगस्त को चांद दिखाई देने पर मनाया जाने की सूचना है. विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की जाती है. पर इस वर्ष 19 अगस्त तक श्रवण माह भी है. श्रावण माह की प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा नदियों से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है. साथ ही प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाता है. जिसके कारण इस वर्ष चेहल्लुम पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डीएम ने कहा है कि जानकारी के अनुसार सांप्रदायिक दृष्टिकोण से जिला में स्थिति सामान्य है. फिर भी जिला में हुई घटनाओं, देश व राज्य की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर निर्धारित क्षेत्र में चेहल्लुम के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर सुसंगत धाराओं के तहत बंधपत्र लेना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है