26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन को निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन जागरूकता अभियान का आयोजन एवं महाविद्यालय परिसर से विद्यापति चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी.

रहिका. मंडन महाविद्यालय रहिका में प्रधानाचार्य डॉ कुमार वैभव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन जागरूकता अभियान का आयोजन एवं महाविद्यालय परिसर से विद्यापति चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी. अवसर पर जिला समन्वयक पीसीआई विशाल कुमार ने विस्तार से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बचाव एवं दवा सेवन के तरीके बताये. जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार ने फाइलेरिया के वैज्ञानिक कारण, लक्षण एवं बचाव बताया. महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास करता है. साथ एनएसएस के स्वयंसेवकों को उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बचाव के लिए परिवार और समाज के बीच जागरूकता फैलाएं. धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार सिंह ने किया. अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी डॉ. विनय कुमार, डॉ रेणु कुमारी, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. रावत कुमार, डॉ. सुषमा चौधरी, डॉ बी के रजक, डॉ बसंत कुमार, डॉ कमल पासवान, सच्चिदानंद झा, गगनदेव पासवान, मो. आले अहमद शमीम, राजेश कुमार पासवान, मो. फैसल, संजय ठाकुर उपस्थित थे. अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की उपस्थित सराहनीय थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें