23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. आधा घंटा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट का खुलासा

फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस को आधा घंटा के अंदर तीन अभियुक्त को पिस्टल व लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

Madhubani News. मधुबनी . रहिका थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की शाम फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस को आधा घंटा के अंदर तीन अभियुक्त को पिस्टल व लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसकी जानकारी एसडीपीओ सदर -1 राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दिया. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार एक अभियुक्त राज गुप्ता नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक का रहने वाला है. वहीं दूसरा अभियुक्त प्रिंस कुमार नगर थाना क्षेत्र का ही नोनिया टोल का व तीसरा अभियुक्त सुजीत कुमार रहिका थाना क्षेत्र का सप्ता का रहने वाला है. जो रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ पुल के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही रहिका पुलिस टीम बनाकर घटना की जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान रहिका पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त एक अभियुक्त राज गुप्ता को जीवछ श्मशान घाट के पास झाड़ी से दस मिनट के बाद ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर ही अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में इस्तेमाल किये गये बाइक व एक पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो मोबाइल व एक टैब बरामद किया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि फाइनेंस कंपनी का कर्मी रंजन कुमार क्षेत्र से लौट रहा था. इसी दौरान अभियुक्तों ने उसे घेर लिया और पिस्टल का भय दिखाकर उससे पैसे की मांग करने लगा. पास में अधिक पैसा नहीं रहने के कारण उसे ऑनलाइन पैसा भेजने का दबाव देने लगा. पीड़ित कर्मी ने करीब एक हजार रुपये भेज दिया था. इसी दौरान रहिका थाना को भी सूचना मिली . सूचना पर रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने टीम बना घटनास्थल पर पहुंची. इसी दौरान एक अभियुक्त को श्मशान घाट के समीप खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. रहिका पुलिस की टीम ने गिरफ्तार राज गुप्ता के निशानदेही पर अन्य दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य फरार हो गया है. गिरफ्तार अभियुक्त एक घंटा पूर्व भी किया था घटना एसडीपीओ ने कहा कि जीवछ चौक की घटना से पहले अभियुक्तों ने करीब एक घंटा पहले पांच बजे भी राजनगर थाना क्षेत्र के बेल्हबार गांव के पास आरबीएल फाइनेंस कंपनी की कर्मी से एक बाइक व टैब की लूट की घटना की थी. उसी लूटी हुई बाइक से ही अभियुक्तों ने जीवछ के पास घटना काे अंजाम दिया था. मामला गिरफ्तार के बाद पूछताछ के बाद सामने आया गिरफ्तार दो अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त राज गुप्ता व सुजीत महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त राज गुप्ता पर विभिन्न मामले को लेकर रहिका थाना में तीन व राजनगर थाने में एक मामले में अभियुक्त है. वहीं दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत महतो पर रहिका थाने में विभिन्न मामलों को लेकर 6 मामले दर्ज है. वहीं तीसरा अभियुक्त प्रिंस कुमार के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है. छापामारी दल में थे ये पुलिस कर्मी एसडीपीओ ने कहा कि घटना के जानकारी के बाद रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में रहिका थाने की ही पुअनि रुची कुमारी, पुअनि दुर्गा प्रसाद महतो , पुअनि मो. मोईन, चौकीदार किशोर पासवान, ललित पासवान व चालक प्रदीप कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें