18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी द्वितीय सेमेस्टर की द्वितीय आंतरिक परीक्षा संपन्न

शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 के द्वितीय सेमेस्टर की द्वितीय आंतरिक परीक्षा आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

मधुबनी. शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 के द्वितीय सेमेस्टर की द्वितीय आंतरिक परीक्षा आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल की निगरानी में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में किया गया. प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मंडल ने परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की. उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली प्रदान करना है. कदाचार मुक्त वातावरण छात्रों के मानसिक और शैक्षिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने ड्रेस कोड पर भी जोर देते हुए कहा कि ड्रेस कोड का पालन अनुशासन और समानता का प्रतीक है. यह छात्रों में एकरूपता और अनुशासन को बढ़ावा देता है. महाविद्यालय प्रशासन ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि सभी छात्र निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करें. छात्रों ने भी परीक्षा के आयोजन और व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया. परीक्षा निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य के साथ मो मरगुब आलम, परीक्षा नियंत्रक मो रैयाज अंसारी, डॉ नीरज कुमार, डॉ गोपाल कुमार, डॉ मो आलम, डॉ मनोज कुमार चौधरी, डॉ धीरेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार झा, मो कमालउद्दीन, प्रकाश कुमार, अतीक अहमद इत्यादि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें