20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य व शृंगार की बही रसधार

राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में त्रिदिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन की शाम में कवि सम्मेलन का शुभारंभ रीजनल सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान व महाकवि विद्यापति की गोसाउनिक गीत से किया.

Madhubani News. मधुबनी. राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में त्रिदिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन की शाम में कवि सम्मेलन का शुभारंभ रीजनल सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान व महाकवि विद्यापति की गोसाउनिक गीत से किया. कार्यक्रम में आये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच के कवियों में शंभु शिखर, सुदीप भोला, शिव कुमार व्यास, प्रियंका राय, ओम नंदिनी ने युवा कवि संजीव मुकेश के संचालन में हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार एवं वीर रस से ओत प्रोत रचनाओं का सस्वर पाठ कर सभागार में बैठे श्रोताओं का दिल जीत लिया. अंतरराष्ट्रीय मंच के हास्य कवि शंभु शिखर ने अपनी सधी हुई आवाज में हम धरती पुत्र बिहारी हैं सुनाकर श्रोताओं में जोश भर डाला. वहीं हास्य कवि सुदीप भोला ने दो चार पैरोडी सुनाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया. देर रात तक सभागार में बैठे श्रोताओं ने शिव कुमार व्यास के वीर रस, प्रियंका राय, ओम नंदिनी, संजीव मुकेश, शेफालिका झा एवं कुमार आर्यन की रचनाओं को भी सराहा. कवि सुदीप भोला ने कहा कि मिथिला जनक नंदिनी सीता मैया के गांव में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने इसके लिए डा. शुभ कुमार वर्णवाल, डा. राजकुमार भारती, डा. संजीव शमा सहित पूरी टीम के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर बाहर से आए कवियों को साहित्य व संस्कृति की हृदय स्थली मधुबनी में राष्ट्रीय कवि संगम की जिला इकाई मधुबनी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल बाबूजी को मिथिला सम्मान से विभूषित किया. वहीं प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर राय को मिथिला भूषण, प्रो. जेपी सिंह, उदय जायसवाल, भोलानंद झा, अमरनाथ झा, भोलानाथ झा को मिथिला रत्न, ज्योति रमण झा, डॉ. संजीव शमा, गौरीशंकर त्रिशूल, वेदानंद साह समेत दर्जनों कवियों को विद्यापति सम्मान से सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक डॉ. राम श्रृंगार पांडेय, प्राचार्य मनोज कुमार झा, जिला इकाई के सह महामंत्री डा. संजीव शमा, संयोजक गौरीशंकर त्रिशूल, धनेश्वर पोद्दार, रीजनल सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राओं का अप्रतिम योगदान रहा. इस मौके पर शहर के गणमान्य अतिथियों में पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, उदय जायसवाल, ऋषिदेव सिंह, वेदानंद साह, विभा झा, उमेश नारायण कल्प कवि, शारदा झा, ऋषि रोही, नारायण यादव, दीनानाथ प्रसाद युवराज, राम अनेक, धर्मेंद्र कुमार पांडेय सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री डा. राजकुमार भारती ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें