23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : झारखंड में पदस्थापित एसपी के बंद घर सहित सात लोगों के घर में चोरी

थाना क्षेत्र बसौली गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ सात घरों में चोरी की. इनमें अधिकांश लोग घर पर नहीं थे.

रहिका. थाना क्षेत्र बसौली गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ सात घरों में चोरी की. इनमें अधिकांश लोग घर पर नहीं थे. संभावना है कि करीब पंद्रह से बीस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोर ले गये. जिन घरों को चोर ने निशाना बनाया उसमें झारखंड में पदस्थापित एसपी चंदन झा, गोपालगंज में पदस्थापित चिकित्सक गोविंद झा, अभियंता अरविंद झा, उमेश झा, संतोष कुमार झा, भागीरथ झा शामिल हैं. एक रात सात घरों में चोरी से लोग स्तब्ध हैं. पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. लोगों को चोरी होने की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. 15 से 20 लाख की संपत्ति चोरी होने की बात बताई जा रही है. एसपी चंदन झा झारखंड में पदस्थापित हैं. जबकि चिकित्सक गोबिंद झा, गोपालगंज में पदस्थापित हैं. इसके आलावे अभियंता अरविंद झा, संतोष कुमार झा, उमेश चंद्र झा, भागीरथ झा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी अपने परिवार के साथ बाहर रह रहे हैं. लोगों ने बताया है कि उमेश झा कल ही बसौली से अपने पुत्र के पास गये थे. सभी घरों का मुख्य गेट का ताला तोड़ घर के अंदर आलमारी का लॉकर, ट्रंक तोड़ कीमती समान, चोरी कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर रहिका थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच की. चिकित्सक गोविंद झा के परिजन प्रभांशु झा ऊर्फ सोनू ने बताया कि सुबह उठने पर जानकारी मिली कि घरों में चोरी हुई है. एक ही रात सात घरों में चोरी की घटना से लोग दहशत में है. जेवरात और रुपये के बारे में गृहस्वामी की ओर से सूचना नहीं मिली है. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच अनुसंधान कर रही है. गृहस्वामियों की ओर से चोरी हुई सामग्रियों की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें