15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवान के घर से आठ लाख के आभूषण सहित पचास हजार नकद की चोरी

कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा - शुभंकरपुर निवासी शंकर झा एवं हेम कांत झा के घर सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. दोनों घरों से करीब आठ लाख रुपए मूल्य का स्वर्णाभूषण और चालीस हजार रुपए नकद चोरी कर ली गयी है.

कलुआही. कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा – शुभंकरपुर निवासी शंकर झा एवं हेम कांत झा के घर सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. दोनों घरों से करीब आठ लाख रुपए मूल्य का स्वर्णाभूषण और चालीस हजार रुपए नकद चोरी कर ली गयी है. गृहस्वामी शंकर झा सीआरपीएफ के जवान है तथा उनके एक पुत्र ऋषितोष झा बीपीएससी शिक्षक है. शंकर झा के घर से पांच लाख रुपए से अधिक मूल्य का स्वर्णाभूषण और करीब तीस हजार नकद की चोरी कर ली. जबकि दूसरे गृह स्वामी हेम झा ( 70 ) है. उनके घर से तीन लाख रुपए मूल्य का स्वर्णाभूषण और आठ से दस हजार रुपए नकद चोरी कर लिया. थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना स्थल के समीप सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. घटना सोमवार की रात्रि करीब एक बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित शंकर झा के पुत्र राघव कुमार झा एवं हेमकांत झा ने देर शाम थाना पर आवेदन दिया. राघव झा ने बताया कि सोमवार की रात्रि दादा का बरसी था, रात्रि में ब्राह्मण भोजन के उपरांत 11 बजे घर के सदस्य सो गए. राघव की मां दरवाजे के हॉल में सो रही थी. अचानक करीब एक बजे आलमीरा का ताला तोड़ने की आवाज आयी. राघव की मां नींद से जागी और जोर जोर से आवाज लगाने लगी. मां की आवाज सुनकर राघव की नींद खुली. राघव के कमरा के गेट को चोरों ने बहार से हैंडल लगा दिया था. दरवाजे पर जहां मां सो रही थी वहां बाहर से ग्रिल बंद कर दिया था. राघव के भाई ऋषितोश झा के भी कमरे का दरवाजा बाहर से लगा दिया गया था. राघव के मां के घर में रखे आलमीरा एवं अन्य बक्शा को चोरों ने तोड़कर पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक का स्वर्णाभूषण एवं करीब तीस हजार रुपए नकद लेकर छत से कूद कर फरार हो गये. सबको अलग अलग कमरों में बाहर बंद करने के कारण जब तक अगल बगल के लोगों को आवाज सुनाई दी और उठकर लोग पहुंचे तब तक चोर गायब था. दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिक हेमकांत झा (70 ) करीब चार बजे सुबह शंकर जी के घर जिज्ञासा के लिए पहुंचे थे. रात्रि में उन्हें मालूम नहीं हुआ की उनके घर भी चोरी हुआ है. सुबह छह बजे उनके एक पुत्रवधू ने आवाज लगाई की कमरा का गेट बाहर से बंद है. जब घर का गेट बाहर से खोला गया तो उसके बाद मालूम हुआ कि दूसरे कमरों से समान गायब है. थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस गहराई से छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें