27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News. बंद घर से जेवरात व पचासी हजार नकद की चोरी

नी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सैनी गांव निवासी संजय कुमार गिरि के बंद घर देखकर बीती रात चोरों ने चहारदीवारी कूदकर आंगन में प्रवेश किया.

Crime News. फुलपरास. थाना क्षेत्र के सैनी गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सैनी गांव निवासी संजय कुमार गिरि के बंद घर देखकर बीती रात चोरों ने चहारदीवारी कूदकर आंगन में प्रवेश किया. फिर घर का ताला तोड़कर बॉक्स वाले पलंग में लगे लॉकर को तोड़कर उसमें रखा पांच भरी सोना का जेवरात और लगभग दो किलो चांदी के जेवरात एवं गोदरेज तोड़कर उस में रखा पचासी हजार नकद रुपये, एलसीडी टीवी सेटअप बक्स,जमीन के कागजात, महंगे कपड़े, पीतल व तांबा के बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली. चोरों ने सुनसान घर रहने के कारण लगभग तीन घंटे तक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सभी सामान लेकर पिछले दरवाजे से फरार हो गया. गृह स्वामी संजय कुमार गिरी अहमदाबाद में ठेकेदारी करते हैं. उनकी पत्नी चन्दा देवी पिता के बीमार रहने के कारण मायके चली गई थी. इसी बीच चोरों ने खाली घर देखकर चोरी के घटना को अंजाम दिया है. चोरी होने की जानकारी सुबह जब बगल के एक महिला फूल तोड़ने के लिए गई तो घर का दरवाजा टूटा हुआ देखा तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उनके पड़ोसी लोगों ने चोरी होने सूचना मोबाइल फोन से गृह स्वामी को दिया. गृह स्वामी ने चोरी होने की सूचना थाना पुलिस को दिया. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. इधर चोरी के घटना के बाद मायके से पहुंची गृह स्वामी की पत्नी चंदा देवी ने लिखित आवेदन थाना में दिया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दानी लाल मंडल ने पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें