16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन स्नैचिंग और मंगलसूत्र छीनने वाले गिरोह की तीन महिला सदस्य गिरफ्तार

भैरवस्थान थाने के विदेश्वर स्थान मंदिर परिसर से चेन स्नैचिंग व मंगलसूत्र व मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.

झंझारपुर: भैरवस्थान थाने के विदेश्वर स्थान मंदिर परिसर से चेन स्नैचिंग व मंगलसूत्र व मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने तीन महिला अपराधी को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि विदेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर में एक महिला चोर धरायी. जिसकी तलाशी लेने पर एक हनुमानी व पैसे बरामद हुए. बाद में जब पुलिस ने महिला को सख्ती से पूछा तो अपने अन्य महिला सदस्यों के बारे में बताया. जिसके निशानदेही छापेमारी किया गया तो भारी मात्रा में छीने गये जेबरात बरामद हुए. बताया जा रहा है कि बरामद मंगलसूत्र व चेन करीब नौ लाख का है.

40 से 50 मंगलसूत्र चेन मिला

इन लोगों के पास से 40-50 मंगलसूत्र, चेन एवं मोबाइल बरामद की गई है. इस मामले में तीन महिला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें फुलपरास अनुमंडल के गोठ नरहिया निवासी उमा पासवान की पत्नी लीला देवी, बिहारी पासवान की पत्नी आशा देवी एवं बिंदेश्वर पासवान की पत्नी वीना देवी शामिल है. बताया जा रहा है कि इन लोगों की तलाशी लेने पर इतने सारे मंगलसूत्र, चेन व मोबाइल बरामद की गई है. हालांकि थाने में चौकीदार बिंदे यादव के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. जिसमें भारी मात्रा में मंगलसूत्र एवं मोबाइल बरामद किये जाने की जिक्र नहीं किया गया है. उक्त आवेदन में सिर्फ एक चांदी का हनुमानी (लॉकेट), चेन एवं 1100 रुपये मिलने की जानकारी दी गई है. चौकीदार श्री यादव के द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि वह विदेश्वर स्थान मंदिर परिसर में ड्यूटी कर रहे थे. भीड़ में एक महिला जेवर चोर को पकड़ने की जानकारी हुई. जब भी पहुंचे तो एक महिला को श्रद्धालुओं ने रंगे हाथ पकड़ा हुआ है. पूछने पर धराई महिला गोठ नरहिया लीला देवी बताया. सूचना पर पहुंची एसआई रिचा कुमारी के द्वारा उसकी तलाशी ली गई, तो उसके ब्लाउज से काला उजाला रंग का एक छोटा पर्स मिला. जिसमें एक चांदी का हनुमान लॉकेट चेक 1100 रुपया बरामद हुई. अपर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि विदेश्वर स्थान मंदिर में धराये तीनो के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें नौ लाख के आभूषण व तीन लाख के मोबाइल बरामद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें