Madhubani News. झंझारपुर. झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज स्थित एनएच 27 पर फुलपरास से दरभंगा की ओर जाने वाली लेन पर हाइवा की टक्कर से चावल लदा ट्रक डिवाइडर पर पलट गया. ट्रक में बैठे चालक खलासी बाल-बाल बच गये. घटना स्थल से हाइवा चालक और खलासी फरार हो गये. डिवाइडर पर ट्रक इस कदर पलटा कि ट्रक का बिचला हिस्सा डिवाइडर पर और आगे पीछे का हिस्सा दोनों लेन में चला गया. जबकि फुलपरास से दरभंगा जाने वाली लेन पर हाइवा ट्रक में फंसा हुआ था. ट्रक के चालक यूपी के कुशीनगर जिला अंतर्गत कासिपान गांव के कलीमुल्लाह और मिश्रौली के खलासी मो. ताहिरसमा ने बताया कि सिमराही से 42 टन चावल लेकर यूपी के देवरिया जा रहे थे. चनौरागंज के पास रांग साइड से आ रहे हैं हाइवा की जबरदस्त टक्कर के कारण चावल लदा ट्रक पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया की दुर्घटना के बाद एनएच 27 का दोनों लेन जाम हो चुका था, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही झंझारपुर टाउन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर परिचालन शुरू करवाया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में मजदूर को लगाकर ट्रक से चावल का बोरा खाली कराया गया. बाद में पुलिस ने ट्रक और हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां एन एच 27 पर हर जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है