Madhubani News. मधुबनी. राजनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 6 से 7 अपराधी रामपट्टी से बलाट जाने वाली सड़क पर इंडियन गैस गोदाम के निकट हथियार से लैस होकर लूटपाट व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिसमें दो अपराधी पकड़े गये. जबकि अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्त में लिए गए अपराधी का नाम कमल देव कुमार महतो (19) रामपट्टी थाना राजनगर का निवासी है. वहीं दूसरा अपराधी प्रहलाद कुमार उर्फ प्रियांशु (19) खनगांव थाना राजनगर का निवासी बताया गया है. थाना पुलिस ने गिरफ्त में लिए गए अपराधी प्रहलाद कुमार उर्फ प्रियांशु के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो मोबाइल एवं अपराधी कमल देव कुमार महतो के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. मामले को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक नये लाल प्रसाद के आवेदन पर कुल 8 व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया पुलिस शेष फरार अपराधियों को धर-पकड़ करने के लिए अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है