20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

थाना क्षेत्र के उमगांव कोठी टोल स्थित एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है.

हरलाखी . थाना क्षेत्र के उमगांव कोठी टोल स्थित एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है. मृतकों की पहचान उमगांव गाछी टोल निवासी मो. फरमान अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र मो. अफजल एवं उमगांव के ही मो. शौकत अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र मो. अयान के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार संध्या 4 बजे तालाब किनारे घास काट रही महिलाओं ने तालाब में डूबते बच्चों को देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग तालाब पर पहुंचे. जहां तालाब के पानी के ऊपर से बच्चे नजर नहीं आ रहे थे. तब कुछ लोग तालाब में घुसकर पानी मे डुबकी लगाकर बच्चे को खोजना शुरू कर दिया. जहां बारी-बारी से दोनों बालक को तालाब से बाहर निकाला गया. जिसमें एक बच्चे की सांसें चल रही थी. फिर परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बालक को सीएचसी उमगांव ले गए. लेकिन चिकित्सक ने दोनों बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इधर घटना से आहत परिजनों का रोते रोते बूरा हाल हो रहा है. गांव में में मातम पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस पहुंची थी. लेकिन परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें