25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 जनवरी को रोशन होंगे पटना के मंदिर, कहीं महाआरती तो कहीं अष्टयाम की तैयारी, होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान

22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां चरम पर हैं. पटना के प्रमुख मंदिरों में भी श्री रामकथा, अष्टयाम, राममय भजन-कीर्तन, भंडारा और दीपो उत्सव की तैयारी की जा रही है.

पटना. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अपने चरम है. प्राण- प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी देश में ही नहीं विदेशों में चल रही है. लोग अपने घरों-दुकानों और हर मार्केट में राममय का माहौल बन गया है. वहीं राजधानी पटना के प्रमुख देवालयों महावीर मंदिर, इस्कॉन, श्री गौड़ीया मठ, पंचरुपी मंदिर, गर्दनीबाग ठाकुरवाड़ी, बिड़ला मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामकथा, अष्टयाम, राममय भजन- कीर्तन, भंडारा और दीपों उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर के मुख्य पुराजी से लेकर भक्त लोग तैयारी में मश्गूल है.

51 हजार घी के दीपों से सजेगा श्री गौड़ीय मठ मंदिर

मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ मंदिर की ओर से श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री राम कथा, विशाल भंडारा एवं सम्पूर्ण मंदिर में 51 हजार घी के दीपों की देव दीपावली मनाने की तैयारी अंतिम चरण पर है. 21 जनवरी को भी सम्पूर्ण मंदिर आकर्षक रंगोली और घी के दीपक से सजेगा.

श्री गौड़ीय मठ मंदिर के अध्यक्ष श्रीपाद भक्ति रस सार महाराज ने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है. मंदिर को सजाने के लिए फूलों का आर्डर कर दिया गया है. लगभग 10 हजार भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. दोपहर 12: 30 बजे के शुभ मुहूर्त पर महाआरती होगा. शाम 6 बजे से सैकड़ों भक्त गण 51 हजार दीप प्रज्वलित करेंगे.

गर्दनीबाग ठकुरबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दर्शन एलइडी टीवी से

वर्ष 180 से ही गर्दनीबाग ठकुरबारी में श्री राम जानकी दरबार का पूजन विधि-विधान से होते आ रहा है. 22 जनवरी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग ठाकुरबारी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. रणवीर नंदन ने बताया कि सुबह नौ बजे से 12 बजे तक राम नाम सकीर्तन होगा. प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद खीर-पुरी भोग प्रसाद का वितरण होगा. संध्याकाल मंदिर को असंख्य दीपों को प्रज्ज्वलित कर सजाया जायेगा.

1100 दिये जलाये जायेंगे, 10 हजार किलो नैवेद्यम होगा तैयार

अयोध्या में नये मन्दिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर महावीर मन्दिर में उत्सव मनाया जायेगा. इस दिन महावीर मन्दिर के दक्षिणी कोने पर स्थित सीता-राम की प्रतिमा के सामने सुबह 9 बजे से अखंड कीर्तन का आयोजन होगा. रात 9 बजे तक रामचरितमानस से रामजन्म प्रसंग एवं अन्य रामधुन कीर्तन होगा. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर में रामलला की स्थापना का जो संकल्प वर्षों पहले लिया गया, उसके पूरा होने पर उत्सव का आयोजन होगा. महावीर मन्दिर को फूलों से सजाया जायेगा. संध्या 6 बजे महावीर मन्दिर प्रांगण में 1100 दिए जलाए जाएंगे.

Also Read: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महावीर मंदिर में 12 घंटे होगा अखंड कीर्तन, 10 हजार किलो नैवेद्यम हो रहा तैयार

पंचरूपी हनुमान मंदिर में 21 से अष्टयाम

राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर के उपमुख्य पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर खास व्यवस्था की गयी है. राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में 21 जनवरी से मंदिर प्रांगण में अष्टायाम आरंभ हो जायेगा और 22 जनवरी को भक्तों को पुरी, सब्जी और खीर का प्रसाद दिया जायेगा. मंदिर परिसर में 1100 दीया जलाया जायेगा.

इस्कॉन मंदिर एक लाख दीये से होगा रोशन

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पटना इस्कॉन मंदिर में एक लाख दीयो घी से जालाये जायेंगे. साथ ही मंदिर को रंगीन- बल्बों और फूलों से सजाया जायेगा. इस मौके पर भजन कीर्तन, ज्ञान देने का कार्यक्रम और प्रसाद का वितरण सुबह से देर रात तक चलेगा. दास ने बताया कि मंदिर की ओर से 11 टन कतरनी चावल 20 जनवरी से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंप दिया जायेगा.

Also Read: इस्कॉन बिहार की ओर से पाहुन राम को भेजा जायेगा खास उपहार, एक माह तक लगेगा अयोध्या में भव्य भंडारा

सीता स्थान 11 हजार दीयों से होगा जगमग

गुरुहट्टा स्थित श्री भगवती सीता स्थान एवं रत्नेश्वर महादेव मंदिर न्यास समिति की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे. न्यास समिति के उपाध्यक्ष रत्नदीप प्रसाद ने बताया कि महिला कीर्तन मंडली की ओर से सुबह आठ बजे से भजन- कीर्तन देर शाम तक चलेगा. इसके बाद शाम छह बजे से देव -दीवाली का आयोजन होगा. 11 हजार दीयों से मंदिर को सजाया जायेगा. फिर आरती होगी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: ‘मैं तो अयोध्या जाऊंगा, किसी को दिक्कत है तो…’, देखें क्या बोले क्रिकेटर हरभजन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें