बिहार की 4 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. चार में से तीन सीटों राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, एक सीट पर माकपा माले चुनाव लड़ेगी. बता दें कि रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी घोषणा की. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सीपीआई,सीपीएम और वीआईपी के नेता भी मौजूद रहे.
जानें कहां से किसे मिला टिकट
उपचुनाव में इमामगंज से आरजेडी के रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से राजद के अजीत कुमार सिंह और तरारी से भाकपा माले के राजू यादव उम्मीदवार घोषित किये गए. सभी नेताओं ने बिहार के उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से महागठबंधन उम्मीदवारों के जीत होने का दावा किया है. बताते चले कि 13 नवंबर को बिहारा की चारों सीटों पर उपचुनाव है, 23 नवंबर को मतगणना होगी.
उपचुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम के आवास पर हो रही बैठक
उपचुनाव के मद्देनजर आज दोपहर दो बजे से ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर राजग नेताओं की बैठक हो रही है. बता दें कि इमामगंज से निर्वाचित हुए जीतन राम मांझी, बेलागंज से निर्वाचित सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामगढ़ से सुधाकर सिंह और तरारी के विधायकों ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही इन सीटों पर उपचुनाव अनिवार्य हो गया था.