लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में महागठबंधन के अंदर भी सीट शेयरिंग की कवायद जारी है. तमाम दलों के नेता आपस में मंथन कर रहे हैं. राजद और माले के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट साझेदारी को लेकर गुरुवार को मैराथन बैठक हुई. वहीं महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर शनिवार को बैठक संभावित है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की भी उस दिन बैठक होनी है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद संभावना है कि घटक दलों के सीटों पर अंतिम निर्णय हो जाये.
कांग्रेस कर रही 10 सीटों पर मंथन..
कांग्रेस के अंदर दस लोकसभा सीटों को लेकर गुणा भाग किया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने शुरू से ही लचीला रुख अपनाया है. पिछली बार कांग्रेस आठ सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी. उनमें से वाल्मीकिनगर, मुंगेर, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया में उसे जदयू से मात मिली थी. पटना साहिब और सासाराम में भाजपा से ,जबकि समस्तीपुर में लोजपा से मात खानी पड़ी थी.
कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने की संभावना?
जानकारों की मानें तो कांग्रेस को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में वह नौ सीटों पर लड़कर एकमात्र किशनगंज में विजयी रही थी. कांग्रेस व वामदलों ने अपेक्षित सीटों की सूची राजद को पहले ही सौंप दी है. बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व राजद ही कर रहा है. उसने महागठबंधन दलों की सूची का विश्लेषण भी कर लिया है. कुछ सीटों पर पेच फंस रहा फिर भी खींचतान की नौबत नहीं आने की संभावना है. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की उपस्थिति में होगी और माना जा रहा कि उनके हस्तक्षेप पर कोई ना-नुकुर नहीं करेगा.
राजद और माले के बीच मैराथन बैठक
राजद और माले के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट साझेदारी को लेकर गुरुवार को मैराथन बैठक हुई. बैठक में बातचीत के लिए दोनों ओर के थिंक टेंक की ओर से अधिकृत राजद और माले नेताओं के बीच राजद के राज्य कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान सीट साझेदारी को सीट -टू -सीट चर्चा हुई. सबसे अहम बात यह थी कि सीट बंटवारे में ‘जिताऊ’ उम्मीदवार की तलाश की गयी. दोनों ओर के नेता बेहद संतुष्ट दिखाई दिये.
महागठबंधन की सीटों की सूची कौन तय करेगा..?
बैठक में राजद की तरफ से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव मौजूद रहे, जबकि माले की तरफ से इस बैठक में केडी यादव और धीरेंद्र झा विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक करीब डेढ़ से दो घंटे चली. संभवत: महागठबंधन में सीट बंटवारा अगले दो-तीन में सामने आने की संभावना है. महागठबंधन की सीटों की सूची महागठबंधन के घटक दलों के राष्ट्रीय हाइकमान तय करेंगे. इन लोगों के बीच विभिन्न माध्यमों से संवाद जारी है.
कांग्रेस से अधिक सीट मांग रहे वामदल
महागठबंधन में सीट साझेदारी में कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त कशमकश बतायी जा रही है. दरअसल वामदलों की मंशा है कि कांग्रेस से अधिक सीटें उनके खाते में आनी चाहिए. इधर, राजद में लोकसभा में अपनी-अपनी उम्मीदवारी को लेकर बायोडाटा लेकर तमाम नेता 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं.