पटना. महागठबंधन ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि पुलिस की दमनकारी नीति और राज्य सरकार की निरंकुशता के खिलाफ महागठबंधन के सभी दल 26 मार्च को बिहार बंद करायेंगे.
बिहार बंद में महागठबंधन के सभी दल भाग लेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार बंद के साथ भारत बंद का आह्वान भी है. इन दोनों बंदों को सफल बनाने के लिए पूरा महागठबंधन एकजुट होकर पूरी ताकत लगायेगा.
महागठबंधन ने शुक्रवार 26 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की दमनकारी नीति और राज्य सरकार की निरंकुशता के खिलाफ महागठबंधन के सभी दल 26 मार्च को बिहार बंद करायेंगे.
बिहार बंद में महागठबंधन के सभी दल भाग लेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और भाकपा- माले के सत्यदेव राम, केडी यादव व धीरेंद्र झा मौजूद थे.तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है. किसान बेहाल हैं. ऐसे में विपक्ष के पास सड़क पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं है.
माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार बंद के साथ भारत बंद का आह्वान भी है. इन दोनों बंदों को सफल बनाने के लिए पूरा महागठबंधन एकजुट होकर पूरी ताकत लगायेगा. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आगाह किया कि अधिकारियों को यह समझ लेना चाहिए कि किसी को पता नहीं है कि सरकार कब बदल जायेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गुरुवार की दोपहर बुलाये गये विशेष संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक जाति विशेष के रिटायर्ड अफसर और बर्खास्त अफसरों को एंट्री दी गयी है.
Posted by Ashish Jha