Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में बिहार के मृतकों की अब संख्या 16 हो गयी है. मृतकों में शुक्रवार को सारण जिले की मां-बेटी और भोजपुर, गोपालगंज व शेखपुरा जिले की एक-एक महिला की और पहचान हुई है. सारण के इसुआपुर प्रखंड की डुमरी छपिया पंचायत के छपिया गांव की 60 वर्षीय मीना देवी, उनकी 19 वर्षीय पुत्री लड्डू कुमारी और भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना के पीटाठ गांव निवासी धनेश रजक की 45 वर्षीय पत्नी पूनम देवी की मौत भी भगदड़ में हुई है.
फोटो से गांव के लोगों ने की पहचान
सोशल मीडिया पर अस्पताल में खींचे गये फोटो से गांव के लोगों ने दोनों की पहचान की. वहीं, भोजपुर की पूनम देवी जेठानी के साथ महाकुंभ गयी थी. वहीं, गोपालगंज से मरनेवालों की संख्या पांच हो गयी है. पांचवीं मृतका फुलवरिया के सवनहां गांव के सुभाष तिवारी की 65 वर्षीया पत्नी माया देवी हैं. शेखपुरा जिले के अरियरी थाने के भोजडीह गांव की 55 वर्षीया महिला चांदो देवी की मौत हो गयी.
Also Read: नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए क्या-क्या मिलने की है उम्मीद
गुरुवार को 11 लोगों की हुई थी मौत की पुष्टि
बता दें कि मंगलवार की रात को प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज पर हुई भगदड़ में बिहार के लोगों की मौत का आंकड़ा बुधवार को आठ था. जिन लोगों की पहचान हो सकी थी. गुरुवार को तीन और मृतकों की पहचान हुई और अबतक बिहार के 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी. बांका, बगहा और औरंगाबाद के एक-एक श्रद्धालु की मौत की पुष्टि गुरुवार को हुई. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जब मृतकों की संख्या 16 पहुंच चुकी है. इधर कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें