23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान हआ बड़ा हादसा, DJ की गाड़ी से कुचल कर महिला की मौत, दो दर्जन घायल

Purnia: सरस्वती पूजा के संपन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई

सरस्वती पूजा के संपन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इनमें अधिकांश 10 से 13 वर्ष के बीच के उम्र के बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्चे के गलती से हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शी

घटना बुधवार की दोपहर करीब एक बजे दिन में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर पंचायत स्थित रमना टोला वार्ड 6 में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों में महाराजपुर के महेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी सड़क पर खड़ी थी. इस दौरान विसर्जन की तैयारी चल रही थी. एक कम उम्र का लड़का डीजे गाड़ी के स्टेरिंग सीट पर बैठा हुआ था. उसने बिना समझे सोच गाड़ी स्टार्ट कर दिया. गाड़ी गियर में होने से अचानक आगे बढ़ गई,वहां बच्चे और महिलाओं की भीड़ थी. इस दौरान सभी गाड़ी के चपेट में आ गये. घटना के बाद रामना टोला में कोहराम मच गया है. 

इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस

अस्पताल पहुंचे सांसद पप्पू यादव

घटना की सूचना के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज करने का आदेश दिया. बता दें कि यहां से निकलर पप्पू यादव सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने  कांग्रेस नेता के बेटे के निधन पर शोक जताया. इस दौरान दोनों नेता भावुक हो गए.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पूर्णिया के इस स्टेशन को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना जाना होगा आसान 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें