15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: देश में बहुत से आया राम-गया राम… नीतीश कुमार के इस्तीफे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला हमला

नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनपर हमला बोला है. खरगे ने कहा कि देश में 'आया राम-गया राम' जैसे कई लोग हैं

बिहार में एक बार फिर से सरकार बदल गई है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे. नीतीश शाम पांच बजे आठ अन्य मंत्रियों के साथ नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनपर हमला बोला है. खरगे ने कहा कि देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं. पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे. लेकिन जब मैंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश कुमार जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहते तो रुक जाते लेकिन वह जाना चाहते हैं. इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा. अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजस्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया.

Also Read: बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- लालू-तेजस्वी ने दे दिए थे संकेत, JDU ने I-N-D-I-A में साजिश का किया खुलासा
Also Read: बिहार में सियासी हलचल के बीच बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें