17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से बदल जायेंगे कई नि‍यम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

एक सि‍तंबर से कई नियम बदल जायेंगे. इन बदलावों का आम लोगों की जेब पर सीधा असर होगा. हर माह की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दाम तय किये जाते हैं. इसके अलावा इस बार पीएफ, बीमा, ब्याज दर के नि‍यमों बदलाव होगा.

पटना. एक सि‍तंबर से कई नियम बदल जायेंगे. इन बदलावों का आम लोगों की जेब पर सीधा असर होगा. हर माह की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दाम तय किये जाते हैं. इसके अलावा इस बार पीएफ, बीमा, ब्याज दर के नि‍यमों बदलाव होगा.

एलपीजी सि‍लिंडर के दाम में होगा बदलाव

एक सितंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव होगा. हर माह की पहली तारीख को रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की नयी कीमतें तय की जाती हैं. वर्तमान में घरेलू गैस की कीमत 958 प्रति सिलिंडर है.

चेक क्लिरयेंस से पहले आयेगा फोन

एक सितंबर से पॉजिटिव-पे सिस्टम के तहत 50 हजार रुपये से अधिक का चेक क्लियर होगा. यानी अब 50 हजार से अधिक राशि खाते से कटने के पहले खाताधारक को फोन कर बैंक वेरिफिकेशन करेगा.

पीएनबी में बचत खाते पर घटेगी ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को अगले माह से झटका लगने वाला है. दरअसल, पीएनबी एक सितंबर से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है.

कार और बाइक का अब होगा संपूर्ण बीमा

एक सितंबर से कार-बाइक की बिक्री पर संपूर्ण बीमा अनिवार्य होगा. यह बीमा पांच साल की अवधि के लिए चालक, यात्री और वाहन के मालिक को कवर करने वाले बीमा के अतिरिक्त होगा. संपूर्ण बीमा में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा, जिनमें साधारण तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं.

आधार से यूएएन लिंक होना अनिवार्य

अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ है, तो नि‍योक्ता आपके पीएफ एकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. इपीएफओ ने इपीएफ खाताधारकों को एक सितंबर से पहले आधार को यूएएन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें