11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल..

Bihar weather Update: बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, कई जिलों में ठनका को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. बारिश के बाद राज्य में धान रोपनी में भी तेजी आई है. पटना सहित 25 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Bihar News: बिहार के पांच जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी है. इसके साथ ही कई जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट है. राजधानी पटना समेत राज्य के उत्तर- पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा को लेकर आंशका जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा यहां ठनका और मेघ गर्जन के आसार है. राज्य के उत्तर मध्य भाग को छोड़कर सभी जिलों में ठनका को लेकर चेतावनी दी गई है.

पटना सहित 25 जिलों का गिरा तापमान

गुरुवार को अररिया में अच्छी बारिश हुई. भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और बांका में भारी बारिश दर्ज की गई. पटना सहित 25 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी के तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है. दूसरी और झमाझम बारिश से धान रोपनी में तेजी आयी है. भागलपुर जिले में हुई झमाझम बारिश से धान की खेती में जुटे किसानों को काफी राहत मिली. गुरुवार को धान की रोपनी में और तेजी आयी. वहीं जिस खेतों में धान के बिचड़े की रोपनी पूरी हो गयी थी, वहां पर भरपूर मात्रा में सिंचाई हो गयी. करीब तीन घंटे में जिले में 42 मिलीमीटर बारिश हुई.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में सीओ गिरफ्तार, 40 हजार घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
19 से 22 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश की आशंका

बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी में कोई राहत नहीं मिली है. सिंह नक्षत्र की तेज धूप व उमस के कारण लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे. 17 अगस्त को जिले का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. दिन भर करीब 3.2 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा बहती रही. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार आठ से 23 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 19 से 22 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वा हवा की औसत गति तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

Also Read: बिहार: BSEB ने दी अनुमति, एएन कालेज में वाणिज्य की पढ़ाई, जानें कितने सीटों पर होगा दाखिला

जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

बारिश के बाद पटना सहित कई जिलों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र व इससे सटे इलाके में जलजमाव गंभीर परेशानी बन गई है. इस गंभीर समस्या से निदान के लिए नगर निगम संप हाउस का निर्माण करायेगा. इसकी प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. पिछले दिनों बारिश के बाद बेला, चंदवारा, सिकंदरपुर, बालूघाट सहित कई इलाके में हुई जलजमाव की समस्या को देखते हुए महापौर निर्मला साहू ने पानी डंप होने वाले स्थान को चिह्नित करते हुए संप हाउस निर्माण कराने की तैयारी में है. 22 अगस्त को सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग बुलायी गयी है. अगस्त महीने की यह दूसरी मीटिंग होगी. इस मीटिंग में तीन प्रस्ताव को शामिल किया गया है. इसमें आवश्यक जगहों पर संप हाउस का निर्माण कराना महत्वपूर्ण प्रस्ताव है.

Also Read: बिहार: गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों घर प्रभावित, जानें कोसी व गंगा का हाल

इसके अलावा बहलखाना यार्ड में पानी घुसने से रखे सफाई उपकरणों की बर्बादी को देखते हुए उसका रखरखाव व मेंटेनेंस कैसे हो, इस बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी. नगर निगम निजी एजेंसी के हाथ में रखरखाव की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुधारने पर चर्चा होगी. वहीं, 29 अगस्त को नगर निगम बोर्ड की मीटिंग होगी. यह मीटिंग दो महीने के बाद बुलायी गयी है. इसमें 30 दिसंबर तक ट्रेड लाइसेंस को जुर्माना से मुक्त करने के अलावा स्लम बस्ती में बने जर्जर भवन को तोड़ नया भवन निर्माण कराने के अलावा संपत्ति कर ऑनलाइन जमा करने पर अतिरिक्त छूट देने आदि का प्रस्ताव रखा गया है. महापौर ने दोनों मीटिंग की अधिसूचना जारी करते हुए समय से पार्षदों को सूचित करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त नवीन कुमार को सौंपी है. गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सीतामढ़ी राज्य का सबसं गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया है. फिलहाल, राजधानी में हल्की बारिश की चेतावनी है. साथ की कुछ जगहों पर वज्रपात का अलर्ट है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें