भाई की दीर्घायु व समृद्ध होने के लिए बहन ने शनिवार को कर्मा धर्मा पूजा की थी. समृद्ध व मजबूती के अनुरूप माने जाने वाले झुरमुर को बहाने खासपुर गांव स्थित गंगा घाट पर रविवार को अपनी मां के साथ किशोरी गयी थी. इसी दौरान गंगा नदी में किशोरी डूबने लगी, मां अपने सामने ही बेटी को डूबता देख गंगा नदी में छलांग लगा दी और बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरा पानी होने के कारण दोनों ही गंगा नदी में डूबकर बह गयी.
बेटी को डूबता देख गंगा में कूदी मां
फिलहाल उनकी तलाश नदी में की जा रही है. मगर देर शाम तक कोई पता नहीं चला था. खासपुर निवासी सुनील यादव की 39 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी अपनी 13 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के साथ खासपुर गांव स्थित शेरपुर-दिघवारा बन रहे पुल के समीप गंगा नदी में झुरमुर को बहाने गयी थी. इस बीच खुशबू कुमारी गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. वहीं खुशबू की मां भी घाट के किनारे ही खड़ी थी. यह घटना होता देख मां ने नदी में छलांग लगा दी. गंगा नदी में अपनी बेटी को बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों ही डूब गयी.
घर में मचा कोहराम
वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची व नदी में लगभग 6 घंटे तक सर्च अभियान चलाया. मगर डूबकर लापता हुईं दोनों मां-बेटी का कोई पता नहीं चल सका है. ग्रामीण भी अपने स्तर से नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं. इधर गंगा घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही. इधर घटना को लेकर समाजसेवी चंद्रभूषण कुमार ने परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: रास्ते का रोड़ा बन रहा था पहला प्रेमी, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से कराई हत्या