14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी व मुंगेर मेडिकल कॉलेज में 150-150 सीटों पर होगा नामांकन, अस्पतालों में होंगे 630 बेड

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मोतिहारी व मुंगेर में मेडिकल कॉलेज एंव अस्पतालों के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है. विभाग ने इन दोनों जिलों के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 150-150 एमबीबीएस विद्यार्थियों की नामांकन क्षमता के साथ 630-630 बेडों के अस्पताल के भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी है.

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मोतिहारी व मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है. विभाग ने इन दोनों जिलों के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 150-150 एमबीबीएस विद्यार्थियों की नामांकन क्षमता के साथ 630-630 बेडों के अस्पताल के भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी है. सरकार ने इन दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण के लिए 603.68 करोड़ के हिसाब से कुल 1207.36 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का विस्तृत खाका तैयार

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का विस्तृत खाका तैयार कर लिया है. लोगों को अच्छे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ युवाओं को तकनीकी और उच्च शिक्षा देने के लिए दो नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. सीपीडब्लूडी द्वारा तैयार मॉडल नक्शा व इस्टीमेट के साथ नेशनल मेडिकल काउंसिल के न्यूनतम मानकों के अनुसार इसका निर्माण कराया जायेगा.

830 बेड का छात्रावास

ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण 830 बेड का छात्रावास, मेडिकल उपकरण, 11 मॉड्युलर ऑपरेशन थियेटर, 20 किलोलीटर क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना की जायेगी. प्रोजेक्ट में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की लागत प्रति वर्ग फीट 3700 रुपये जबकि छात्रावास भवन के निर्माण की लागत प्रति वर्ग फीट 2767 रुपये निर्धारित की गयी है. पूरी परियोजना का निर्माण क्षेत्रफल एक लाख 19 हजार 415 वर्गमीटर में होगा.

एमबीबीएस की 150 सीटों पर नामांकन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार मॉडल इस्टीमेट के अनुसार एमबीबीएस की 150 सीटों पर नामांकन के लिए 23650 वर्गमीटर में निर्माण कराया जायेगा. इसी प्रकार से 630 बेड के छात्रावास के लिए 56700 वर्ग मीटर में निर्माण कार्य होगा. 720 बेड के हॉस्टल का निर्माण 26850 वर्ग मीटर में जबकि 110 बेड के इंटर्न हॉस्टल का निर्माण 4510 वर्गमीट में कराया जायेगा. नीतीश सरकार की ओर से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के संकल्प के तहत इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें