16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 किलो चरस जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

नेपाल की वीरगंज पुलिस ने मादक पदार्थ चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

रक्सौल. नेपाल की वीरगंज पुलिस ने मादक पदार्थ चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पर्सा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी दीपक भारती ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 15 स्थित भिस्वा होटल के आगे बाइक जांच के क्रम में बारा के सिमरौनगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 हरिहरपुर के मकसूद अंसारी (29), रामलाल सहनी (20) व मोतिहारी के मुकेश कुमार (29) को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 22 किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद की गयी है. 26 लाख की मादक पदार्थ के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार रक्सौल .पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रक्सौल पुलिस व एएलटीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 26 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार कर रहे थे. रक्सौल थाना क्षेत्र के सैनिक रोड में कोइरीया टोला के पास हुई छापेमारी में मादक पदार्थ चरस 1 किलो 5 सौ ग्राम, 100 ग्राम ब्राउन सुगर, 22 पीस कोरेक्स सिरप, 32 पीस कोरेक्स सिरप का उपयोग किया हुआ डब्बा व एक नेपाली मोटरसाईकल एवं स्कूटी बरामद किया गया है. इस दौरान नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के मुरली निवासी राज हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. बरामद किये गये सभी मादक पदार्थ की किमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 26 लाख रूपये आंकी गयी है. इस मामले को लेकर रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी के लिए गठित टीम में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष एकता सागर, प्रशिक्षु पुअनि नेहा कुमारी, एएलटीएफ प्रभारी कुमार प्रभात के साथ-साथ पीटीसी विकास कुमार, सिपाही अजय कुमार यादव, सिपाही सुमन कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें