18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती नदी के संगम घाट से 30 हजार कांवरियों ने की जलबोझी

बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से शनिवार को 30 हजार कांवरियों ने जलबोझी की.

पताही. बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से शनिवार को 30 हजार कांवरियों ने जलबोझी की. कावरियों द्वारा जलबोझी कर बोल बम के नारे लगाते अरेराज मंदिर की ओर जा रहे हैं. दोपहर में बारिश होने से संगम घाट पर जाने वाले पथ में बापू द्वार से संगम घाट तक कीचड़ हो जाने से कांवरियों को जलबोझी करने जाने में कठिनाई का सामना करना पर रहा है.संगम घाट पर प्रशासनिक कैंप में एसडीओ अविनाश कुमार एवं डीएसपी सुबोध कुमार ने डाक बम मेला में तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया. संगम घाट पर विधि व्यवस्था को बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम, थानाध्यक्ष कैलास कुमार , पचपकड़ी थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे. डाक बम को कतारबद्ध होकर जलाभिषेक की रहेगी विशेष सुविधा अरेराज.मनोकामनापूरक सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी. भाद्रपद एकादशी तिथि को लेकर हज़ारों कांवरियों ने जलाभिषेक कर पूजा -अर्चना कर पड़ाव स्थल पर पड़ाव डाला गया. पूरा शिव नगरी गेरुवा वस्त्र से पटने लगा है. शहर के हर कोने कोने से भजन कीर्तन की आवाज से गूंज रहा है. सामान्य कांवरियां अरेराज के स्कूल, धर्मशाला व तालाब किनारे आश्रम बनाये हुए हैं, जो त्रयोदशी को जलाभिषेक करेंगे. प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा डाक बम व जेनरल कांवरियों की सुविधा को लेकर प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वाथ्य, सुरक्षा सहित बेहतर व्यवस्था किया गया है. एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण उपरांत बताया कि इस बार डाक बम कांवरियों के जलाभिषेक के लिए सीधी लाइन की व्यवस्था रहेगी. वहीं जेनरल कांवरियों के लिए झिकझक कतार से होकर जलाभिषेक की सुविधा रहेगी. पड़ाव स्थलों पर शुद्ध पेयजल व रोशनी की है व्यवस्था सभी पड़ाव स्थल से लेकर कोने कोने में उत्तम प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वस्थ्य शिविर , एम्बुलेंस, अग्निशामक,एनडीआरएफ टीम सहित की व्यवस्था किया गया है. वहीं कांवरियों की सुविधा को लेकर शहर में दो पहिया तीन पहिया सहित सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. ताकि कांवरिया बिना जाम का सामना करते हुए जलाभिषेक कर सके. कांवरियों से प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए कोई परेशानी होने पर नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करें. वहीं सुरक्षा को लेकर 200 सुरक्षा बल, 50 पुलिस पदाधिकारी के साथ अनुमंडल के सभी थाना पुलिस को लगाया गया है. इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क अरेराज में जलाभिषेक या मेला के दौरान कोई परेशानी हो तो सेवा काउंटर के अलावे सीओ का नंबर 8544412767, बीडीओ का नंबर 9031071778, एसडीओ के नंबर 9473191305, डीएसपी 9431800065 पर विशेष परिस्थिति में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें