चकिया . जिला प्रशासन के फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जा रही है. इसी कड़ी में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ऊंचीडीह में गुरुवार को दवा खाने के बाद 40 बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों को अचेत होते देख विद्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी बच्चों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी. इसके बाद बच्चों को उल्टी आने लगी. वे अचेत होने लगे. अचेत होने वाले बच्चों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्र थे. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि बच्चों में उल्टी आने और अचेत होने के लक्षण थे. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इसके बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. उन्होंने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है