मोतिहारी.पीपराकोठी से वाया मोतिहारी होकर छपवा-रक्सौल, काठमांडू नेपाल को जोड़ने वाली एनएच-28 ए के मोतिहारी शहर स्थित छतौनी व अवधेश चौक पर बनेंगे दो रोड ओवरब्रिज. पुल निर्माण पर खर्च होंगे 50 करोड़ रुपये. इसको ले लंबे अर्से से चल रही मांग टेंडर प्रक्रिया के साथ पूरी हो गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छतौनी में स्थानीय थाना के पास से मुख्य चौराहा होते हुए आरके पेट्रोल पंप तक 800 मीटर लंबी पुल होगी. पुल की चौड़ाई 21 मीटर होगी. इसके अलावा बाजार की तरफ बस स्टैंड सिनेमा चौक जाने के लिए पुल के नीचे से 30 मीटर चौड़ी एक लेन होगी, जिससे वाहनों का सीधा आवागमन होगा. इसके अलावा मुख्य लेन के दोनों ओर 15-15 मीटर का दो लेन होगा, जिससे अंडरपास मुजफ्फरपुर व बेतिया की ओर छोटी-बड़ी गाड़ियां निकल सकती हैं. पुल के समानांतर साढ़े सात मीटर का दोनों ओर सर्विस लेन बनेगा. इसके साथ ही सर्विस लेन के बगल में पुल के दोनों ओर साढ़े दस-दस मीटर में पेवर टाइल्स लगेगा, जिसके पास जल निकासी के लिए डेढ़ मीटर चौड़ी नाला का भी निर्माण होगा. नाला के उपर स्लैब दिया जायेगा, ताक कोई घटना न हो सके. कमोवेश इसी तरह अवधेश चौक रोड ओवरब्रिज के लिए कुंआर देवी चौक से आगे पुल निर्माण शुरू होकर रेलवे ओवरब्रिज सिघिया से कुछ पहले पुल समाप्त होगा. नीचे से अंडर पास सड़क 30 मीटर चौड़ी होगी और इसके पास में दो लेन होगा, अंडर पास वाहन जाने के लिए. वहीं 15-15 मीटर का दो लेन के साथ पेवर टाइल्स लगाने के साथ नाला का निर्माण होगा. दोनों पुल बन जाने से छतौनी में जाम व सड़क दुर्घटना की समस्या दूर होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. सड़क चौड़ीकरण में 15 घर व दुकानों को होगा हटाना शहर के छतौनी व अवधेश चौक के पास पुल निर्माण व सड़क चौड़ीकरण को ले कुछ दुकान व घर को हटाना पड़ सकता है. प्रथम दृष्टया जो सर्वे हुआ है, उसमें छतौनी में करीब आधा दर्जन घर व दुकान को आंशिक क्षति होगी. वहीं अवधेश चौक से कुंआरी देवी चौक तक सड़क व बेतिया राज के जमीन पर बने करीब एक दर्जन घर व दुकानों को हटाना पड़ सकता है. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. पुल का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है