मोतिहारी . कोटवा कदम चौक के पास ट्रक सहित प्याज लूटकांड में फरार बदमाश राजू सहनी पकड़ा गया. वह पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया अमवा मझार गांव का रहने वाला है. उसपर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शुक्रवार को इनामी बदमाश राजू बलुआ चौक पर मंडरा रहा था. सूचना के बाद सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बलुआ चौक पर घेराबंदी कर बदमाश राजू सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने ट्रक सहित प्याज लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. राजू से पहले उसके बहनाेई रघुनाथपुर के संजय सहनी को गिरफ्तार किया गया था. बताते चले कि कानपुर से प्याज लेकर आ रही ट्रक को अपराधियां ने 19 अगस्त 2022 को कोटवा कदम चौक के पास घेर चालक व खलासी को बंधक बना लूट लिया था. चालक व खलासी को डुमरियाघाट में फेंक दिया था. छापेमारी में सदर डीएसपी 2 जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, दारोगा हरेश कुमार शर्मा, सिपाही विपिन कुमार सिंह, चौकीदार संजय कुमार खरवार, दफादार भूपेंद्र भार्गव सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है