बंजरिया. एनएच 28 ए पर थाना क्षेत्र के झाकिया नयका टोला गांव के समीप शुक्रवार देर संध्या में चलती बैगन आर कार में आग लग गयी. मौका रहते ही उसमें सवार उतर गए और गाड़ी धू-धूकर जलने लगी. मिली जानकारी के अनुसार, बैगन आर कार छपवा की ओर से मोतिहारी शहर के तरफ जा रहा था. जिसमें चालक सहित दो लोग सवार बताये गए हैं.
धुआं उठते ही गाड़ी से उतरे लोग
इसी दौरान झाकिया नयका टोला के समीप गाड़ी में धुआं निकलने लगा, वह तो संयोग अच्छा था कि कार में आग लगने की जानकारी अंदर बैठे लोगों को पता चल गई, जिससे वह लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और बाहर निकलने के कुछ ही मिनट में कार पूरी तरह जल गयी. आग लगने की सूचना बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर बंजरिया पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जल गई थी. कार में आग लगने का कारण खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि घटना का सूचना मिलते ही अग्निशामक गाड़ियां व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग बुझ गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है