मोतिहारी . शहर के जानपुल से पिस्टल व कारतूस के साथ एक युवक पकड़ा गया. पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वारयल हुआ था, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो युवक पकड़ा गया. हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि घर में छुपा कर रखा है. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक पवन कुमार जानपुल मोहल्ले का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व दो मैगजीन बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग करते पवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने टीम गठित कर वीडियो का सत्यापन कर युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के आलाेक में त्वरित कार्रवाई करते हुए जानपुल में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर पिस्टल व गोली बरामद किया गया. आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा रविराज,प्रवीण कुमार पाण्डेय, प्रवीण पासवान, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है