26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार इनामी बदमाश फोकन मुखिया गिरफ्तार

सेमरा-हरकैना गांव के बीच सरेह में गैस सिलिंडर वितरक से 40 हजार लूट की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश फोकन मुखिया उर्फ मुन्ना मुखिया पकड़ा गया.

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के सेमरा-हरकैना गांव के बीच सरेह में गैस सिलिंडर वितरक से 40 हजार लूट की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश फोकन मुखिया उर्फ मुन्ना मुखिया पकड़ा गया. वह सेमरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इनाम घोषित होने के 48 घंटे के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि गैस सिलिंडर वितरक से तीन साल पहले 40 हजार की लूट में शामिल फोकन को केसरिया के बनपरूआ में देखा गया है. सूचना मिलते ही सदर 2 के डीएसपी जितेेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बनपरूआ में छापेमारी की. वहां से उसे पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा शशि सिंह, रिया जायसवाल, गोपाल कुमार, कुमार सौरभ सहित सिपाही संतोष कुमार, चौकीदार विनोद कुमार व अन्य शामिल थे. बताते चलें कि 26 सितंबर 2021 में गुप्ता गैस से सिलिंडर लेकर वितरण करने गये बंजरिया के उदय कुमार व अनिल कुमार से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा 40 हजार लूट लिया था. घटना को लेकर गैस एजेंसी के स्टॉफ राजेंद्र गुप्ता ने चार अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नैनीताल में हत्याकांड का वांटेड 2500 का इनामी ढाका गहई से गिरफ्तार सिकरहना. उत्तराखंड की पुलिस ने सोमवार को ढाका पुलिस के सहयोग से हत्या के आरोपी संतू बैठा गिरफ्तार कर लिया. वह दरपा पिपरा गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी गहई से हुई है. उत्तराखंड पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. उस पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना में हत्या का मामला दर्ज हैं. फरारी को लेकर वहां की पुलिस ने संतु पर 2500 का इनाम घोषित की थी. फिलहाल संतु अपने बहनोई के यहां गहई गांव चोरी छीपे रह रहा था. जानकारी पर उतराखंड पुलिस ने ढाका पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया तथा ट्रांजिट रिमांड का आदेश प्राप्त कर अपने साथ उतराखंड ले कर चली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें