26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह हजार रुपये के लिए मारपीट में एक वृद्ध की मौत

मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई, उसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी.

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई, उसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक जयवंत सहनी (80) है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बसवरिया पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर जयवंत के पुत्र लखिंद्र सहनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण किशोर सहनी, विशाल सहनी, सिपाही सहनी, ललन सहनी सहित छह लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल व किशोर को गिरफ्तार कर लिया. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे. महुआवा में छुपे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआवा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी सगे भाई है. उन्हे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि जयवंत सहनी के दामाद कृष्णा सहनी ने किशोर सहनी से मजदूरी कराया था. किशोर के मजदूरी का छह हजार कृष्णा के पास बकाया था. कृष्णा अपने ससुराल आया. इसकी जानकारी किशोर को मिली. वह पैसा मांगने पहुंच गया, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों परिवार के लोग आपस में उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कृष्णा के ससुर जयवंत सहनी की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेंमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें